Coronavirus: महाराष्ट्र में अस्पताल से मास्क चुराने का आरोपी फार्मासिस्ट गिरफ्तार

Coronavirus: महाराष्ट्र में अस्पताल से मास्क चुराने का आरोपी फार्मासिस्ट गिरफ्तार

Coronavirus: महाराष्ट्र में अस्पताल से मास्क चुराने का आरोपी फार्मासिस्ट गिरफ्तार. कोरोना वायरस का डर! फार्मासिस्ट ने चुराया 35 हजार रुपये के मास्क और दवाएं, गिरफ्तार.

  • Coronavirus news: पुणे के एक नामी अस्पताल में काम करने वाले फार्मासिस्ट 28 साल के सुयश पंडारे को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया.

 

  • उसके पास से मिले मेडिकल सामान में 1,253 रुपये के मास्क, 9,597 रुपये के इंजेक्शन, 1,750 रुपये की आइंटमेंट्स, 23,110 रुपये की ऑगमेंटिन 625 mg टेबलेट्स, कैलशियम टेबलेट्स, किडनी रोग में डायलासिस के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली Renecar टेबलेट्स, एंटासिड कैप्सूल्स शामिल हैं.

 

  • सीसीटीवी फुटेज खंगालने से साफ हो गया कि सुयश ने अंधेरे का फायदा उठाकर ये सारा सामान चुराया.

 

  • उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन लोगों में इसको लेकर भय है. इस बीच राज्य के खाद्य एवं औषधि विभाग ने मास्क की मांग के मद्देनजर दुकानदारों से इसकी जमाखोरी नहीं करने की अपील की है.

 

  • महाराष्ट्र में इससे पहले Coronavirus से संक्रमण की आशंका के चलते 258 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जो कि सभी नकारात्मक पाए गए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि अस्पताल में भर्ती 258 लोगों के नमूनों की जांच नकारात्मक पाई गई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोगों को अभी मुंबई और पुणे में निगरानी में रखा गया है. टोपे ने कहा कि अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

SOURCE 1, 2, 3