Breaking : नहीं रहे इरफान खान, 54 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

Breaking : नहीं रहे इरफान खान, 54 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

Breaking : नहीं रहे इरफान खान, 54 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में निधन

  • अभिनेता इरफान खान नहीं रहे, कोलन इन्फेक्शन की वजह से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे
  • ज्यादा तबियत खराब होने के बाद अँधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, बीते साल से उनका न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। इरफान काफी दिनों से बीमार थे ।
  • इरफान खान की हाल ही में अंग्रेजी मीडियम फिल्म रिलीज हुई थी
  • फिल्ममेकर शूजित सरकार ने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दिया है
  • अमिताभ ने भी इरफान की मौत की खबर पर दुख जताया।
  • दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी का पता चला था। उन्होंने खुद फैंस के साथ यह खबर साझा की थी।
  • मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि इरफान खान के निधन से बहुत दुखी हूं. अभी उनमें बहुत कुछ बाकी था.

Source 1 2 3