जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकवादी साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकवादी साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकवादी साजिश नाकाम. Pulwama-like Attack Averted in J&K as Security Forces Neutralise IED Recovered from Car.

कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम
कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम

कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम

  • आतंकवादी साजिश नाकाम: कश्मीर में टला बड़ा आतंकी हमला, पुलवामा जैसी थी साजिश, वक्त रहते डिफ्यूज की IED

  • सुरक्षा बलों ने 20 किलो एक्सप्लोसिव से भरी कार का पता लगाकर उसे उड़ा दिया
  • कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम : सुरक्षाबलों ने बताया कि देर रात कार के बारे में एक इनपुट मिला था
  • यह कार पुलवामा के राजपुरा रोड पर शादीपुरा के पास मिली।
  • पुलवामा की तरह गाड़ी में रखी गई थी IED
  • घेराबंदी के बाद कार को बरामद कार लिया गया, इसकी पीछे की सीट पर एक्सप्लोसिव रखा था
  • दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई और इस दौरान कार कार चला रहा शख्स फरार हो गया।
  • पुलवामा में फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर आईईडी से हुए हमले में 40 जवान शहीद हुए थे
  • आसपास के घरों को खाली कर दिया गया। बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। बाद में कार को विस्फोट से उड़ा दिया गया। बताया जा रहा है कि कार पर स्कूटर का नंबर प्लेट था। जो जम्मू संभाग के कठुआ जिले में रजिस्टर्ड है।

source 1 2