Terrorist Riyaz Naikoo Encounter, मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ढेर. कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी.
- मैथ्स टीचर से आतंकी कमांडर बना नायकू बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव आया था
- सुरक्षाबलों ने मंगलवार से घर को घेर रखा था, आसपास के कई खेत और रेलवे ट्रैक खोदकर सुरंगें ढूंढी थीं
- सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की जिसके बाद घंटों चली मुठभेड़ में 12 लाख के इनामी आतंकी रियाज नायकू को ढेर कर दिया।
-
जेसीबी मंगाकर ढूंढी गई सुरंगे
- सेना ने मकान को मंगलवार ही घेर लिया था लेकिन कोई फायरिंग नहीं हुई। सेना को उसके भाग जाने का अंदेशा हुआ। कुछ खुफिया लोगों ने उसके मकान से बनी सुरंगों के रास्ते भागने की बात कही तो सेना ने जेसीबी मंगवाई।
- इलाके के आसपास खेतों और रेलवे ट्रैक की खुदाई की गई। यहां जमीन के भीतर सुरंगे ढूंढी गईं। देर रात सेना ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया, लेकिन इलाके से घेराबंदी नहीं हटाई गई। आखिर नायकू को जब एहसास हुआ कि वह अब बचकर नहीं भाग सकता तो उसने सुबह लगभग नौ बजे फायरिंग शुरू कर दी।
- बेगपोरा एनकाउंटर में रियाज नायकू समेत 2 आतंकी ढेर
- हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर था आतंकी रियाज नायकू
- गणित के टीचर से आतंकी बने रियाज अहमद नायकू (35 साल) ने पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण और आतंकी के मरने पर बंदूकों से सलामी देने का चलन शुरू किया था। बताया जा रहा है कि नायकू अपनी बीमार मां को देखने आया था।
- रियाज नायकू घाटी में मोस्ट वांटेड आतंकी था. 35 साल का नायकू गणित का टीचर रह चुका है.
- हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नायकू तेजी से उभरा. इसके बाद एक और आतंकी सद्दाम पोद्दार के मारे जाने बाद उसे संगठन का कमांडर बनाया गया था.
- कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.